उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आम्रपाली दुबे किस करते हुए मार रहीं आंख और कर रही हैं आयं आयं...

By

Published : Jul 21, 2021, 8:33 AM IST

Updated : Jul 21, 2021, 10:39 AM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Bhojpuri Actress Amrapali Dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह आंख मारते हुए और आयं आयं (Aye Aye) करते हुए दिखाई दे रही हैं.

आम्रपाली दुबे.
आम्रपाली दुबे.

हैदराबादःभोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. इनको भोजपुरी फिल्म जगत में क्वीन आम्रपाली दुबे (Bhojpuri Queen Aamrapali Dubey) के नाम से भी जाना जाता है. आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके कई इंस्टाग्राम वीडियोज चर्चा में आ जाते हैं और खूब वायरल भी होते हैं.

अब एक्ट्रेस का दो वीडियो (Instagram Video) लाइमलाइट में है. इन दोनों वीडियो में आम्रपाली दुबे अपनी कार से कहीं घूमने जा रही हैं. एक वीडियो में वह गन शॉट म्यूजिक पर आंख मारते और किस करते हुए दिख रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो वह अंग्रेजी गाने पर लिपसिंग करते हुए आयं आयं (Aye Aye) कर रही हैं. यह वीडियो उनके फैंस को काफी पंसद आ रहा है. साथ ही फैंस कंमेंट कर उनसे पूछ रहे हैं कि खाली समय में और क्या किया जा सकता है.

वीडियो साभार आम्रपाली दुबे इंस्टाग्राम.

इसे भी पढ़ें- लंदन की सड़कों पर साथ दिखे निरहुआ और आम्रपाली दुबे, खूब देखा जा रहा Video

वीडियो में आम्रपाली दुबे लाल ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए एक वीडियो पर का कैप्शन लिखा है अए( Aye), वहीं एक वीडियो का कैप्शन उन्होंने लिखा की "घूमने का फायदा उठाया जाए". इन फनी वीडियो (Funny Video) को इनके फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टग्राम पर काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है. बता दें जल्द ही आम्रपाली की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिस पर काम चल रहा है. फैंस को उनकी नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details