उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मतदान से पहले सीएम योगी ने ट्वीट की एक तस्वीर, फोटो में पीएम मोदी ने पकड़ा है सीएम योगी का हाथ

By

Published : Feb 9, 2022, 6:59 PM IST

पहले चरण के चुनाव से एक शाम पहले सीएम योगी ने एक तस्वीर ट्वीट की है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका हाथ थामा हुआ है.

सीएम योगी ने ट्वीट की तस्वीर

लखनऊः यूपी विधान सभा के पहले चरण का चुनाव गुरुवार को है. पहले चरण के चुनाव से एक शाम पहले सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है. जिसमें प्रधानमंत्री सीएम योगी का हाथ थामे हुए हैं. इस तस्वीर को ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कविता भी लिखी है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जीत की कामना की गई है.

इस फोटो के सामने आने के साथ ही एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुगल जोड़ी ने जीत की कोशिशों को लेकर जनता के बीच स्पष्ट संदेश दिया है कि ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलकर लड़ रहे हैं. जनता के सामने इस जोड़ी को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी है.

सीएम योगी ने ट्वीट की तस्वीर

कुछ समय पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आए थे. तब भी इसी तरह की तस्वीरों को सामने लाया गया था. उस दौरान चुनाव अभियान शुरू हो रहा था. जिसमें लखनऊ स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक साथ दिखाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखे हुए चल रहे हैं और वे उनसे कुछ बात कर रहे हैं. इस तस्वीर को भारतीय जनता पार्टी ने जमकर प्रचारित किया था.

इस तस्वीर के प्रसारित होने के साथ ही यह स्पष्ट संकेत दे दिया गया था कि उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही चलेगा. इसमें कोई शक शंका की गुंजाइश नहीं है. जब चुनाव अभियान शुरू हो गया और चुनावों की घोषणा हो गई उसके बाद से लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही केंद्र में रखकर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान जारी है.

इसे भी पढ़ें- पहले चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, पारदर्शिता के साथ होगा मतदान: निर्वाचन आयोग

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर को ट्वीट करते हुए एक कविता लिखी जो है..

पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने,
डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने...

कदम निरंतर चलते जिनके,
श्रम जिनका अविराम है.

विजय सुनिश्चित होती उनकी,
घोषित यह परिणाम है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details