लखनऊः अपना दल (एस) ने दो विधासभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं. बीजेपी व अपना दल (एस) ने संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया है.
बता दें कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई रामपुर की स्वार सीट से शफीक अहमद को अपना दल एस और बीजेपी गठबंधन ने प्रत्याशी बनाया है. शफीक अहमद अपना दल (एस) के जिला महासचिव है. वहीं, राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद खाली हुई मिर्जापुर की छानबे सीट से राम प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को अपना दल एस की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है. इस सीट पर नामांकन 20 अप्रैल को होगा.
बताया गया कि बीजेपी ने स्वार और छानबे सीट पर अपने सहयोगी दल अपना दल एस को प्राथमिकता दी है. खासकर स्वार सीट पर अपना दल एस के प्रत्याशी को उतराना बीजेपी की खास रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है कि रामपुर की स्वार सीट से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी न उतारकर सहयोगी दल के प्रत्याशी को उतारा है.
दरअसल, रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से बीते चुनाव में सपा के टिकट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने जीत दर्ज की थी, लेकिन अब्दुल्ला को कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में दो साल की सजा हुई, जिसके बाद यूपी विधानसभा सचिवालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया और सपा विधायक अब्दुल्ला की सदस्यता रद्द कर दी थी जिसके बाद स्वार विधानसभा सीट खाली हो गई और अब वहां उपचुनाव होगा. वहीं छानबे विधानसभा सीट से अपना दल विधायक रहे राम प्रकाश कोल के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर दोनो सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे. इन दोनों ही सीटों का रिजल्ट 13 मई को आएगा.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेसी नेता ने अतीक की कब्र पर चढ़ाया तिरंगा, भारत रत्न देने की मांग