उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर यूपी के अस्पताल अलर्ट, खांसी, जुखाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कत पर कराएं कोविड जांच

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 6:48 AM IST

यूपी में भी कोरोना के केस सामने आने लगे हैं. ऐसे में अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही खांसी, जुखाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कत के लक्षण पर कोविड जांच के निर्देश दिए गए हैं.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: आलमबाग में एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही आरटीपीसीआर किट की उपलब्धता और बेड आरक्षित करने की दिशा में भी काम शुरू कर दिया है. शासन ने सभी अस्पताल और सीएमओ को नई गाइड लाइन भी जारी कर दी है. इसमें इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) और सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इंफेक्शन के सभी मरीजों की कोविड की जांच होगी. किसी भी मरीज की पॉजिटिव जांच आने पर जीनोम के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने एहतियातन सभी से मॉस्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील की है.

स्वास्थ्य विभाग ने कोविड को लेकर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी हुई नई गाइड लाइन के तहत ही तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं. खांसी, जुखाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कत संबंधी मरीजों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी. इन मरीजों की तुरंत ही कोविड जांच की जाएगी. जांच कराने वाले संदिग्ध लोगों को तुरंत ही आइसोलेशन में रहने के निर्देश होंगे. इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा.

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एसएआई) के मरीजों की अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर जांच होगी. कोविड पॉजिटिव आने पर जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी.

महिला आई थी पॉजिटिव
आलमबाग के चंदर नगर इलाके में एक महिला को दो दिन पहले कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. फिलहाल महिला होम आइसोलेशन में है. महिला का नमूना जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया था. साथ ही उसके परिवारीजनों व संपर्क में आए लोगों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए थे. सभी नमूने निगेटिव आए हैं. केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर देश भर में अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्ट है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण का कहना है कि महिला स्वस्थ और घर पर ही है. शनिवार को कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.


इस पर ध्यान दें

  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
  • मास्क लगाकर ही घर से निकलें.
  • बुखार, खांसी औऱ सांस लेने में दिक्कत पर तुरंत जांच कराएं.
  • समस्या होने पर दूसरों के संपर्क में आने से बचें.
  • सार्वजनिक जगहों पर जाने के बाद हाथ सैनिटाइजर से जरूर साफ करें.
  • इम्युनिटी बढ़ाने वाले खानपान का सेवन करें.
  • घर आने पर पहले हाथ-पैर आदि अच्छे से धोएं फिर परिवार से मिलें.




ये भी पढ़ेंः बृजभूषण सिंह बोले- पहलवानों के आंदोलन के पीछे कांग्रेस और टुकड़े टुकड़े गैंग का हाथ, कुश्ती चैंपियनशिप का किया ऐलान

ये भी पढ़ेंः इंतजार खत्म : यूपी पुलिस में 60 हजार से ज्यादा सिपाही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details