उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव पहुंचे मेदांता अस्पताल, आजम खान का जाना हालचाल

By

Published : May 14, 2021, 3:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजम खान का हाल जानने राजधानी के मेदांता अस्पताल पहुंचे. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

आजम खान का हाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव
आजम खान का हाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने आजम खान का हाल-चाल जाना. बताते चलें आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम का मेदांता अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दोनों ही कोरोना वायरस संक्रमित हैं. सपा मुखिया ने मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर से आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम का हाल-चाल जाना.

आजम खान का हाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव

सपा के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान बीते दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. आजम खान की अगर बात की जाए तो उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं अब्दुल्ला आजम की स्थिति संतोषजनक बनी हुई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजम खान व उनके बेटे का मेदांता के डायरेक्टर से हाल-चाल जाना. वहीं ईद की मुबारकबाद भी दी.

इसे भी पढ़ें-सड़क पर थूकने वालों से यूपी पुलिस ने वसूले 47 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details