उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: सिंचाई विभाग की भूमि से हटेंगे अवैध कब्जे, 15 मार्च से शुरू होगा अभियान

By

Published : Mar 2, 2020, 3:14 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग की भूमि से अवैध कब्जे हटवाने की तैयारी कर रहा है. इसके संबंध में जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की.

etv bharat
जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की..

लखनऊ: सिंचाई भूमि पर अवैध कब्जे हटाने को लेकर विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है. सबसे पहले लखनऊ और आसपास के इलाके से अवैध कब्जे हटेंगे. जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सोमवार को यहां बैठक करके विभाग की कब्जे वाली भूमि मुक्त कराने पर रणनीति बनाई. डीएम की अध्यक्षता में 15 मार्च से यह अभियान शुरू होगा. इसके बाद पूरे प्रदेश में ऐसे कब्जे को हटाने का कार्यक्रम शुरू होगा.

सिंचाई विभाग की भूमि से हटेंगे अवैध कब्जे

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सोमवार को लखनऊ कमिश्नर, डीएम, पुलिस कमिश्नर, प्रमुख सचिव, एसपी ग्रामीण और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.

इसे भी पढ़ें:-आखिर क्या है रामपुर के नवाब रजा अली खान के स्ट्रांग रूम का रहस्य

लखनऊ के अवैध कब्जे को समयबद्ध कर 15 मार्च से इस अभियान को एक माह में पूरा किया जाएगा. एक नोटिस के बाद अवैध कब्जे को हटाया जाएगा.
महेंद्र सिंह,जल शक्ति मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details