उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में आप की महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की, सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का जताया विरोध

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 5:16 PM IST

राजधानी में शनिवार को आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के लोगों के बीच में जबरदस्त धक्का मुक्की व नोंकझोंक शुरू हो गई.

ो

लखनऊ :देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी की महिला शाखा ने शनिवार को हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. आप पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की नेता व कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित दारुलशफा से अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यालय के लिए कूच किया था, लेकिन पुलिस ने भाजपा कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर सभी आप पार्टी की कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती रोक लिया और उन्हें भाजपा कार्यालय की तरफ नहीं जाने दिया, जिससे आप पार्टी की कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के लोगों के बीच में जबरदस्त धक्का मुक्की व नोंकझोंक शुरू हो गई. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रही आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती बसों में भरकर इको गार्डन भेज दिया.

आप की महिला प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन किया



'देश में महंगाई' :आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके चाहते मित्र गौतम अडानी की लूट के कारण देश में महंगाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सभी सरकारी संपत्तियों गौतम अडानी को बेच रहे हैं. साथ ही लाखों करोड़ों रुपया उद्योगपतियों का माफ कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार महंगाई पर नियंत्रण कर पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. अगर विपक्षी दल का कोई भी नेता उनके इस लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है तो ईडी और दूसरी जांच एजेंसियों के माध्यम से वह उन्हें झूठे आरोपों में फंसा कर जेल भेज देते हैं.'

आप की महिला प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन किया

'सरकार और जमाखोरों के बीच की साजिश' : आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'आज देश में जिस तरह से दाल सब्जी महंगी हो चली है. मजदूर और गरीब रोटी चटनी और प्याज खाकर जो अपने दिन का गुजारा कर लेता है. उसके लिए तो अब प्याज भी खरीद पाना मुश्किल हो गया है. आप नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की योगी सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार की तरह है. वह प्रदेश में जमाखोरों पर नियंत्रण नहीं लगा पा रही है और केवल कार्रवाई के नाम पर सस्ता प्याज बेचने का दिखावा कर रही है. सरकार की साजिश है कि पहले प्याज के दाम दूने से भी ज्यादा बढ़ा दो फिर वास्तविक दाम से ज्यादा में काउंटर लगाकर बेचो ताकि जनता को लगे कि सरकार सस्ता प्याज बेच रही है. इससे सरकार और जमाखोरों के बीच की साजिश है जिससे दोनों का लाभ हो रहा है और जनता बेचारी पिस रही है.

आप की महिला प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन किया

शनिवार दोपहर दोपहर दो बजे महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने वाले अपने नेता संजय सिंह की जल्द रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया था. नीलम यादव के साथ प्रदर्शन करने वालों में रेखा जयसवाल, निशा निगम, सुल्ताना हनीफ, दीप्ती मिश्रा, रीता सिंह, जसमित सिंह, सरिता द्विवेदी, प्रियंका श्रीवास्तव, सुभासिनी, रीता पाल, संगीता राजपूत, स्वाति चौरसिया, मोज्जमा हरिबाई बाई, उषा, ज्योति, गीतांजलि, प्रियंका, उषा दौरे, सरोज, उर्मिला, इरम सहित कई महिला कार्यकर्त्ता मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें : संजय सिंह ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

यह भी पढ़ें : AAP MP Raghav Chaddha को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत, नहीं खाली करना होगा मौजूदा टाइप 7 सरकारी बंगला

ABOUT THE AUTHOR

...view details