उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Election 2022: अखिलेश यादव से मिले आप सांसद संजय सिंह, गठबंधन पर हुई चर्चा

By

Published : Nov 24, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 7:54 PM IST

अखिलेश यादव से मिले आप सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन होने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह लोहिया ट्रस्ट कार्यालय पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बातचीत हुई. विधानसभा चुनाव में छोटे दलों को साथ लेकर सत्ता की सियासी कुर्सी पर काबिज होने को लेकर तैयारियों को आगे बढ़ा रही समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के साथ भी गठबंधन को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है.

एक दिन पहले ही जयंत चौधरी के साथ अखिलेश यादव की मुलाकात हुई तो आज अखिलेश यादव की मुलाकात आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ हुई. दोनों लोगों के बीच गठबंधन पर शुरुआती बातचीत हुई है और आने वाले कुछ दिनों में गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाएगा.

अखिलेश यादव से मिले आप सांसद संजय सिंह

ईटीवी भारत को फोन पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बताया कि आज उनकी मुलाकात हुई है. बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. गठबंधन पर भी बातचीत हुई है. सीटों को लेकर हम बातचीत कर रहे हैं. आगे इस पर कुछ सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में सबसे बेहतर चुनाव लड़ रही है और कई छोटे दलों को अपने साथ मिला चुकी है. ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी गठबंधन के रूप में आगे बढ़ती है तो स्वाभाविक रूप से इसका फायदा समाजवादी पार्टी को और अधिक होगा.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022 : अखिलेश से मिले जयंत, खुद के लिए मांगा डिप्टी सीएम का पद !

दिल्ली से सटे विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन का फायदा चुनाव में काफी मदद होगा. इसके अलावा आम आदमी पार्टी का कई महानगरों की सीटों पर का अच्छा प्रभाव माना जा रहा है. ऐसे में गठबंधन में सपा की स्थिति और बेहतर होगी.

इसे पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

Last Updated :Nov 24, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details