उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जल जीवन मिशन घोटाला: आम आदमी पार्टी ने किया 'मटका फोड़ आंदोलन'

By

Published : Aug 25, 2021, 2:51 PM IST

आम आदमी पार्टी ने किया मटका फोड़ आंदोलन

लखनऊ में आज यानि बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं (Aam Aadmi Party Workers) ने जल जीवन मिशन में हुए घोटाले (Jal Jeevan Mission Scam) के खिलाफ मटका फोड़ आंदोलन (Matka Phod Movement) किया. पार्टी का कहना है कि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करती रहेगी.

लखनऊ:जल जीवन मिशन में हुए हजारों करड़ो के घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं (Aam Aadmi Party Workers) ने बुधवार को मटका फोड़ आंदोलन (Matka Phod Movement) किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन रोड पर हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और मटके फोड़े. जल जीवन मिशन घोटाले (Jal Jeevan Mission Scam) के खिलाफ लखनऊ समेत कई जिलों में आम आदमी पार्टी मटका फोड़ो आंदोलन कर रही है.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अमित त्यागी ने कहा कि इस प्रदेश सरकार में लगातार घोटाले हो रहे हैं. हजारों करोड़ रुपये का जल जीवन मिशन घोटाला (Jal Jeevan Mission Scam) हुआ है. इससे पहले भी तमाम बड़े घोटाले हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सभी घोटाले उजागर किए हैं. यह सरकार घोटालों की सरकार है. सरकार के खिलाफ आम जनता में आक्रोश है. आम आदमी पार्टी लगातार सरकार के घोटालों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है.

आम आदमी पार्टी ने किया मटका फोड़ आंदोलन
जल जीवन मिशन घोटाला (Jal Jeevan Mission Scam) बहुत बड़ा घोटाला है. अभी हाल ही में बालू अड्डे पर गंदा पानी पीने से कई लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग बीमार हुए. लोगों को पीने का शुद्ध पानी तक नहीं मिल पा रहा है. सरकार के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी ने मटका फोड़ कर सांकेतिक प्रदर्शन किया है. आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर सरकार को घेरने के लिए तैयार है. उनका कहना है कि तत्काल इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा.पार्टी नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करती रहेगी. इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. अगले चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी. वहीं प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया है. इसे भी पढ़ें-जल जीवन मिशन घोटाला: 'आप' फोडे़गी SCAME का मटका

ABOUT THE AUTHOR

...view details