उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रदेश में रविवार को मिले 2,779 कोरोना मरीज, टीकाकरण के बाद भी रखें सावधानी

By

Published : Feb 6, 2022, 10:58 PM IST

प्रदेश में कोरोना का ग्राफ अब गिरने लगा है. वहीं, बीते शनिवार को 3555 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. साथ ही 23,303 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. मौजूदा समय में 28,156 सक्रिय केसों की संख्या है.

etv bharat
प्रदेश में रविवार को मिले 2,779 कोरोना मरीज

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना का ग्राफ अब गिरने लगा है. रविवार को प्रदेश भर में 24 घंटे में 2 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 2,779 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. 7,117 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है. वहीं, बीते शनिवार को 3555 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. साथ ही 23,303 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. मौजूदा समय में 28,156 सक्रिय केसों की संख्या है.

कोरोना की दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट भी पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है. अगर बात करें संक्रमण दर की तो 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी. इसके अलावा 25 जनवरी को संक्रमण दर 4.98 फीसदी थी, जो अब घटकर 2.46 फीसदी पर आ गई.

बाहरी यात्रियों के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी

प्रदेश में विदेश यात्रा और अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचे भी की जा रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब हर भर्ती मरीज का भी जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट होगा.

प्रदेश में रविवार को मिले 2,779 कोरोना मरीज
घटकर 36 हजार हुए एक्टिव केस राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 616 एक्टिव केस थे. बीते बुधवार को 36,411 हजार रह गई. रविवार को एक्टिव केसों की संख्या 28,156 पर पहुंची. सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की व्यवस्था कर ली है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6,700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.
प्रदेश में रविवार को मिले 2,779 कोरोना मरीज
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.03 फीसदी है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 2.23 फीसदी हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट की गई. अक्टूबर में संक्रमण दर 0.01 फीसदी थी.95 से 96.5 फीसदी रिकवरी रेट30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 36 हजार हो गयी. रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 96.5 फीसदी रह गयी है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

इसे भी पढेंःस्वास्थ्य विभाग का कारनामा, मृतक को भेज दिया कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का मैसेज

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में बीते रविवार को 11,09,729 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होने बताया कि प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 14,93,26,969 और दूसरी डोज 10,66,91,817 दी गयी. वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को अब तक 1,06,55,747 वैक्सीन की प्रथम डोज और 3,40,499 वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक 17,01,133 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अब तक कुल 26,87,16,165 डोज दी जा चुकी है.

प्रसाद ने कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये. जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है, समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य लें. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details