उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ललितपुर में बनेगा प्रदेश का पहला भालू और रीछ रिजर्व, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

By

Published : Nov 17, 2022, 7:11 PM IST

पहला भालू और रीछ रिजर्व

ललितपुर में यूपी सरकार भालू और रीछ के संरक्षण के लिए रिजर्व बनाएगी. इससे वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

ललितपुर:यूपी सरकार ललितपुर में भालू और रीछ के संरक्षण के लिए रिजर्व बनाएगी. इससे यूपी में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. रीछ और भालू का संरक्षण केंद्र लगभग आठ हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में बनेगा. केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सरंक्षण केंद्र का काम शुरू हो जाएगा.


यूपी सरकार बुंदेलखंड में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए ललितपुर जिले में भालू-रीछ संरक्षण केंद्र(Bear Conservation Center) बनाने की तैयारी कर रही है. वन विभाग के अफसरों को उम्मीद है कि इसे जल्द मंजूरी मिल जाएगी और काम शुरू हो जाएगा. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी चल रही है. ललितपुर जिले में मड़ावरा क्षेत्र में भालू और रीछों की मौजूदगी को देखते हुए लगभग डेढ़ साल पहले इसका प्रस्ताव स्थानीय स्तर पर तैयार कर मुख्यालय भेजा गया था.



वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की उम्मीद:ललितपुर जिले के मड़ावरा वन रेंज में लगभग 8500 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में फैला जंगल है. जिसमें सोलदा, लखंजर, पापड़ा, धौरी सागर, कोथरा के अलावा कई गांव से जुड़े क्षेत्र इसमें शामिल हैं. इस क्षेत्र में लगभग 200 भालू और रीछ होने का अनुमान जताया गया है. इन्हें संरक्षित करने के मकसद से यहां संरक्षण केंद्र बनाने की तैयारी है. इस क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार कर वाइल्ड लाइफ टूरिज्म की संभावना को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा.

यूपी सरकार केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव:वन विभाग के बुंदेलखंड वृत्त के क्षेत्रीय निदेशक कैलाश प्रकाश ने बताया कि भालू रिजर्व बनाने के लिए ललितपुर डिवीजन में सेक्शन मड़ावरा को चिह्नित किया गया है. उसका प्रस्ताव बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यह प्रस्ताव भारत सरकार के पास जाएगा और वहां से पास होकर आएगा. इस मंडल में ललितपुर में भालू रिजर्व बन जाएगा और यह प्रदेश का पहला भालू रिजर्व(State first bear reserve) होगा.

यह भी पढे़ं: पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र का आगाज, अव्यवस्थाओं का बोलबाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details