उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

परिजनों ने थाने में शव रखकर रातभर किया प्रदर्शन, भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन

By

Published : Mar 22, 2023, 1:27 PM IST

ललितपुर में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में शव रखकर रातभर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर उप जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

madavara police station Lalitpur
madavara police station Lalitpur

ललितपुरःजिले के थाना मड़ावरा के एक युवक शनिवार को घायल अवस्था में सतवांसा गांव के पास मिला. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को लेकर ललितपुर के मड़ावरा थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. सोमवार शाम से ही थाने पर प्रदर्शन के बाद मंगलवार को पुलिस ने मामले में 9 पर मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया.

थानाध्यक्ष मड़ावरा धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि बीते शनिवार रनगांव निवासी पंकज पुत्र हरि सिंह ग्राम सतवांसा के नजदीक घायल अवस्था में पड़ा मिला था. रविवार को उपचार के दौरान ग्वालियर में इसकी मौत हो गई. सोमवार शाम को परिजन शव लेकर मड़ावरा थाना पहुंचे और यहां शव रखकर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. मंगलवार सुबह मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.

शव का अंतिम संस्कार करने से मना करने और विरोध की जानकारी पर उप जिलाधिकारी चद्रभूषण प्रताप और पुलिस क्षेत्राधिकारी केशवनाथ मौके पर पहुंचे और पंकज के परिजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वो विपक्षियों पर हत्या का मुकदमा लिखने की मांग को लेकर अड़े रहे. इसके बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी महरौनी, कोतवाली महरौनी, थाना मदनपुर, गिरार, सौजना आदि से पुलिस फोर्स को बुलाया गया.

काफी देर तक महिलाओं के हंगामे के बाद पंकज के पिता की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसके बाद परिजनों ने दोपहर में अंतिम संस्कार किया. थानाध्यक्ष मड़ावरा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःबस्ती के थाने में शव रखकर जमकर किया हंगामा, पिता के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ीं बेटियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details