उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ललितपुर सड़क हादसे में बस से टकराई मोटरसाइकिल, बाइक सवार का कुचला हाथ

By

Published : Apr 3, 2021, 10:55 PM IST

यूपी के ललितपुर में सड़क हादसे में एक शख्स का हाथ बस के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचल गया. मौके पर मौजूद ग्रामीण घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

ललितपुर: जिले में बेतरतीब यातायात व्यवस्था का खामियाजा शनिवार को एक बाइक सवार ग्रामीण को अपना हाथ गवां कर भुगतना पड़ा. थाना मड़ावरा के ग्राम हंसरी निवासी 60 वर्षीय भवानी सिंह पुत्र हम्मीर सिंह अपनी बाइक से मड़ावरा से वापस गिरार तिराहे की तरफ जा रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक गिर पड़ी और उसका हाथ सामने से आ रही बस के नीचे आ गया. जिसके चलते वह बुरी तरह कुचल गया. मौके पर मौजूद ग्रामीण घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ. एस. के. सोनी ने बताया कि बस के वजन से घायल के दाएं हाथ की दोनों हड्डियां बुरी तरह कुचल जाने से हाथ को बचाना काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details