उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ललितपुर में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2022, 10:09 AM IST

ललितपुर में रविवार देर एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
ललितपुर पत्नी की हत्या

ललितपुर: रविवार देर एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को कुएं में फेंक दिया. ये शव गांव के लोगों को कुएं में मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के मायके के लोगों ने 4 लोगों के खिलाफ तररीर दी थी. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ललितपुर में थाना बानपुर के गंगचारी गांव में मुकेश अहिरवार ने अपनी पत्नी माया की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को कुएं में फेंक दिया. गांव के लोगों ने बताया कि एक महिला का शव कुएं में पड़ा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. माया के परिवार के लोगों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी 1857 की क्रांति की 165 वीं वर्षगांठ पर पहुचेंगे मेरठ

पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर चार नामजद आरोपियों को गिरप्तार कर लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details