उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ललितपुर में NH 44 पर बस पलटी, 15 घायल

By

Published : Nov 13, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 10:56 PM IST

ललितपुर में NH 44 पर बस पलटी
ललितपुर में NH 44 पर बस पलटी

22:28 November 13

ललितपुर: जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग-44(NH-44) पर लखनपुरा भौरसिल के बीच बस पलट गई. दुर्घटना में 15 से अधिक यात्री घायल हो गए. हालांकि दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई.

दुर्घटना ग्रस्त हुई बस झांसी से इंदौर जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर गाय को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गई. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिसमें लगभग 15 यात्रियों को मामूली चोट आयीं हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बांसी चौकी इंजार्ज ने बताया कोई जन हानि नहीं हुई है, घायलों कों जिला अस्पताल भेजा गया है.

इसे पढ़ें- गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा बढ़ी, आश्रम के बाहर पुलिस बल तैनात

Last Updated :Nov 13, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details