ललितपुर:कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उन्हें समाधान का आश्वासन दिया. जिलाधिकारी की नई पहल से कार्यालय में समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियों को अब बाहर खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी.
ललितपुर जिले में नवागत जिलाधिकारी ने आते ही एक नई पहल की शुरुआत की है. दरअसल पहले दिन जब जिलाधिकारी ने देखा कि कलेक्ट्रेट परिसर में समस्याओं को लेकर आए हुए फरियादी बाहर खड़े हुए हैं. साथ ही उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया कि अब कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में रोजाना जनता दरबार लगाया जाएगा.