उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उपजिलाधिकारी ने पकड़े अवैध खनन करते वाहन, दो डंपर और एक जेसीबी सीज

By

Published : Dec 21, 2021, 9:41 PM IST

तहसील मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिधौरा के ग्राम हंसरी में ग्राम पंचायत की बंजर भूमि टौरिया में मौरंग का अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है. खनन माफिया ग्राम पंचायत की टौरिया वाली बंजर जमीन पर सैकड़ों ट्राली मौरंग का खनन कराकर मड़ावरा सहित आसपास के गांवों में ले जाकर बेच रहे हैं.

उपजिलाधिकारी ने पकड़े अवैध खनन करते वाहन, दो डंपर और एक जेसीबी सीज
उपजिलाधिकारी ने पकड़े अवैध खनन करते वाहन, दो डंपर और एक जेसीबी सीज

ललितपुर:ग्राम पंचायत लिधौरा के ग्राम हंसरी में ग्राम पंचायत की बंजर भूमि पर अवैध खनन का कारोबार खुलेआम चल रहा है. यहां से प्रतिदिन सैकड़ों ट्राली मौरंग निकालकर मडावरा सहित आसपास के गावों में बेचा जा रहा है. इसके बाद भी प्रशासन सख्त कार्यवाही अमल में नहीं ला रहा है.

उधर, मंगलवार को उपजिलाधिकारी संजय कुमार पांडे को सूचना मिली कि हंसरी में अवैध खनन हो रहा है. जब उपजिलाधिकारी ने मौके पर जांच की तो मौके पर एक जेसीबी और दो डंपर मिले. उपजिलाधिकारी ने बताया कि वाहनों को सीज करते हुए आगे कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

उपजिलाधिकारी ने पकड़े अवैध खनन करते वाहन, दो डंपर और एक जेसीबी सीज

यह भी पढ़ें:ललितपुर में जन विश्वास यात्रा में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा- यूपी के लिए योगी जरूरी

उल्लेखनीय है कि तहसील मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिधौरा के ग्राम हंसरी में ग्राम पंचायत की बंजर भूमि टौरिया में मौरंग का अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है.

खनन माफिया ग्राम पंचायत की टौरिया वाली बंजर जमीन पर सैकड़ों ट्राली मौरंग का खनन कराकर मड़ावरा सहित आसपास के गांवों में ले जाकर बेच रहे हैं. बता दें कि महीनों से अवैध खनन के चल रहे इस कार्य से एक ओर जहा खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं, तो वहीं ग्राम पंचायत की भूमि को खाई बनाकर बर्बाद किया जा रहा है.

उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पांडे ने बताया कि सूचना पर लिधौरा के ग्राम हंसरी में मुरम का अवैध खनन करते दो डंपर और एक जेसीवी पकड़ी गयी है. सीज करते हुए आगे कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details