उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

व्यापारी के मुनीम की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटे 4 लाख, लुटेरों की तलाश में पुलिस

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 9:47 PM IST

ललितपुर में व्यापारी के मुनीम (Robbery from businessman accountant) की आंखों में मिर्ची डालकर लाखों रुपए लूट(looting by putting chilli in eyes) लिए गए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

ललितपुर: जिले की नवीन गल्ला मण्डी के सामने व्यापारी के मुनीम से बाइक सवार बदमाशों ने लाखों रुपये से भरा थैला लूट लिया. घटना के बाद शहर में हलचल मच गई. सूचना मिलते ही एसपी मो. मुश्ताक ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की. वहीं, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया. एसपी ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जल्द ही खुलासा करने की बात कही.

पुलिस के मुताबिक, नझाई बाजार में शक्कर व्यापारी पदमचंद्र जैन के मुनीम अनन्तराम साहू शुक्रवार को रुपयों की वसूली करने के लिए गया हुआ था. अनन्तराम साहू करीब 4 लाख 27 हजार 830 रुपये की वसूली करके दुकान की ओर अपनी मोटर साइकिल से लौट रहा था. जब नवीन गल्ला मण्डी के समीप पहुंचा तभी पीछे से आए बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने रुपए से भरे थैला छीन कर भाग गए. मुनीम अनन्तराम ने बताया उसने आनन-फानन में बदमाशों का नहर के पास तक पीछा भी किया. लेकिन, एक बदमाश ने उसकी आंखों में पाउडर कुछ झोंक दिया और भाग गए.

सूचना मिलने पर गल्ला मण्डी चौकी पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक भी मौके पर जा पहुंचे. एसपी ने मौका मुआयना करते हुए जांच-पड़ताल की. एसपी ने मामले में संदिग्धता व्यक्त करते हुए जल्द ही खुलासा करने की बात कही है. वहीं, लूट की खबर सुनते ही उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश चेयरमेन महेन्द्र जैन मयूर के अलावा अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे. व्यापारी नेताओं ने एसपी से मुलाकात कर जल्द खुलासा करने की मांग उठायी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा होगा.

व्यापारी पदमचंद्र जैन ने बताया कि 4-5 साल पहले भी इन्द्रप्रस्थ के सामने स्टेशन रोड स्थित उसके घर पर भी लूट की बड़ी घटना हो चुकी है. उस समय लुटेरे उनकी पत्नी को मरणासन्न स्थिति में पहुंचाते हुए करीब 10 लाख रुपये की लूटकर भाग गए थे.

यह भी पढ़ें: Kasganj News: मुनीम के साथ हुई 5 लूट में ई-रिक्शा चालक ही निकला मास्टर माइंड, 7 लुटेरे गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बरेली में दिनदहाड़े मुनीम से डेढ़ लाख की लूट, दो लुटेरे गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details