उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ललितपुर: वर्दी का रौब दिखाकर सिपाही करता था जमीनों पर कब्जा, भूमाफिया घोषित

By

Published : Jul 1, 2019, 5:49 PM IST

सिपाही पर वर्दी का रौब दिखाकर किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है. शिकायत पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए. जांच में सिपाही दोषी पाया गया. सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी.

ललितपुर: जिले की तहसील तालबेहट के ग्राम वस्त्रावन निवासी सिपाही सुंदरलाल को जिलाधिकारी ने भूमाफिया घोषित किया है. उस पर वर्दी का रौब दिखाकर किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है. सिपाही के खिलाफ विभिन्न थानों में 30 से 35 मुकदमे दर्ज थे, लेकिन सिपाही के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी.

जानकारी देते मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी.
डीएम ने सिपाही को किया भूमाफिया घोषित-
  • कुछ किसानों से पुलिस सिपाही सुंदरलाल के खिलाफ शिकायत मिली थी.
  • सिपाही ने अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर फर्जी फोटो लगाकर किसान की जमीन की रजिस्ट्री करा ली है.
  • फर्जी रजिस्ट्री के खिलाफ पीड़ित ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में वर्ष 2011 में वाद दर्ज किया था.
  • इसकी जांच के निर्देश जिलाधिकारी ने एसडीएम तालबेहट को दिए थे.
  • जांच में पता चला कि सिपाही 2009 से 2016 के बीच में कई एकड़ भूमि अपने पूरे परिवार के नाम पर कब्जा कर रखा है.
  • इसमें से लगभग 5 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से कराई गई थी.
  • एसडीएम ने रिपोर्ट में बताया कि इससे साफ होता है कि सुंदरलाल भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है.

सुंदरलाल इसी जनपद का रहने वाला है, जो झांसी डीआईजी कार्यालय में तैनात है. उसने 40 एकड़ जमीन पिछले 6 वर्षों में कब्जा किया है. उस पर 5 हेक्टेयर जमीन फर्जी तरीके से लिखवाने का आरोप है. इसका मुकदमा सिविल न्यायालय में चल रहा है. 22 एकड़ जमीन सरकार में निहत करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और उसको भूमाफिया भी घोषित कर दिया गया है. साथ ही एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

Intro:एंकर-ललितपुर जिले की तहसील तालबेहट के ग्राम वस्त्रावन निवासी सिपाही सुंदरलाल को जिलाधिकारी ललितपुर ने भूमाफिया घोषित किया है.वह वर्दी का रौब दिखाकर सीधे साधे किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहा था.बताया है उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 30 से 35 मुकदमे दर्ज थे लेकिन सिपाही के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही थी।


Body:वीओ-जिलाधिकारी ललितपुर को कुछ किसानों के द्वारा शिकायत मिली थी कि पुलिस सिपाही सुंदरलाल पुत्र महाराज सिंह द्वारा एक अन्य व्यक्ति ग्राम कबरई जिला महोबा निवासी हाकिम सिंह के साथ मिलकर फर्जी फ़ोटो लगाकर रजिस्ट्री करा ली है और फर्जी रजिस्ट्री के विरुद्ध पीड़ित ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में वर्ष 2011 में बैनामा निरस्तीकरण के लिए वाद दायर किया था जो विचाराधीन चल रहा है।जिसकी जांच के निर्देश जिलाधिकारी ने एसडीएम तालबेहट को दिए थे.जांच में बताया गया कि सिपाही सुंदरलाल द्वारा 2009 से 2016 के बीच मे लगभग हेक्टेयर भूमि अपने पूरे परिवार के नाम अर्जित की है.जिसमे से लगभग 5 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से कराई.एसडीएम ने रिपोर्ट में बताया कि इससे साफ होता है कि सुंदरलाल भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है जो पुलिस सेवा में होने का नाजायज़ फायदा उठा रहा है। बाइट-वही जिलाधिकारी ने बताया कि एक सिपाही जो इसी जनपद के रहने वाला है जो इस समय झाँसी डीआईजी कार्यालय में तैनात है उसका नाम सुन्दरलाल है उसमें यहाँ पर 40 एकड़ जमीन पिछले 6 वर्षों में अर्जित की है,इसके अलावा उस आरोप है कि उसमें 5 हेक्टेयर जमीन फर्जी नाम से आदमी खड़ा करके लिखवाई है और प्रथमदृष्टया मैंने जो कागज देखे हैं उससे स्पष्ट है कि फर्जी तरीके से जमीन लिखवाई है.उसका मुकदमा सिविल न्यायालय में चल रहा है साथ इसमे अनियमिताएं इसलिए भी बनती है क्योंकि बुंदेलखंड में कोई भी 18 एकड़ से ज्यादा जमीन नही रख सकता है उसने 40 एकड़ जमीन पिछले 6 सालों में खरीदी है ,जिसकी जांच के लिए लिखा है मैंने इसकी जांच होनी चाहिये.कि उसने जमीन शासन की परमिशन से खरीदी है या नही ख़रीदी है और किस तरह छोटी अवधि में सिपाही जैसा व्यक्ति इतनी अधिक जमीन कैसे अर्जित कर सकता है चूंकि शासन में व्यवस्था है कि 18 एकड़ से ऊपर कोई भी व्यक्ति जमीन खरीदता है तो सरकार में निहत कर दी जाएगी.तो 22 एकड़ जमीन सरकार में निहत करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है औऱ उसको भूमाफिया भी घोषित कर दिया गया है साथ ही एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिये गए हैं। बाइट-जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह


Conclusion:conclusion-सिपाही वर्दी का रौब दिखाकर सीधे साढ़े किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहा था.जिसकी शिकायत पर जिलाधिकारी ललितपुर ने संज्ञान लिया औऱ जांच के निर्देश दिए .जांच में सिपाही दोषी पाया गया साथ ही अभी जांच चल रही है औऱ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

ABOUT THE AUTHOR

...view details