उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखीमपुर खीरी में तेंदुआ उठा ले गया बच्ची, खेत में मिला क्षत विक्षत शव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 2:04 PM IST

लखीमपुर खीरी में तेंदुआ एक बच्ची को उठा ले गया. बाद में बच्ची का क्षत विक्षत शव मिला.

etv bharat
etv bharat

लखीमपुर खीरी: जिले में वन्यजीवों के हिंसक होने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे. अलग अलग हुई घटनाओं में खीरी थाना इलाके के नकहा में सात साल की बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया और शरीर को सात आठ टुकड़ों में कर दिया. वहीं बाइक पर जा रहे एक युवक पर तेंदुए ने गोला कोतवाली के जमुनाबाद फार्म के पास नहर पटरी पर हमला कर दिया. युवक गम्भीर रूप से जख्मी है. उसका इलाज लखीमपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है.

खीरी थानाक्षेत्र के मुकुंदा गांव निवासी राकेश की सात साल की पुत्री रिमझिम अपने ननिहाल नकहा चौकी क्षेत्र के मझरा गौढ़ी गांव आई थी. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार देर शाम घर के पास खेलते समय एक तेंदुआ आया और रिमझिम को उठा ले गया. गांव वालों ने वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम पहुंचीं पर रात हो जाने के चलते रिमझिम का कोई पता न चल सका. वन विभाग के अफसरों के साथ सदर विधायक योगेश वर्मा भी गांव पहुंचे. अफसरों को ड्रोन से सर्च करने के निर्देश दिए. शनिवार सुबह बच्ची रिमझिम का शव गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत में कई टुकड़ों में मिला. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है.

डीएफओ साउथ संजय बिस्वाल का कहना है कि घटना दुःखद है. परिवार से पूरी संवेदनाएं जुड़ी हुईं हैं. हम गांव में पिंजरे लगवा रहे हैं, गश्त बढ़ा दी है. लोगों से खेतों में अकेले न जाने को कहा गया है. परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा.

वहीं, दूसरी घटना शुक्रवार को ही गोला कोतवाली इलाके के जमुनाबाद फार्म के पास खीरी ब्रांच नहर के पास हुई. यहां बख्खारी गांव निवासी 35 वर्षीय प्रमोद कुमार अपने पिता हेमराज को खेत पर खाना देकर लौट रहा था तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने प्रमोद पर झपट्टा मार दिया. प्रमोद गिर गाय. तेंदुए ने प्रमोद के गर्दन पर वार किया. आसपास के कुछ लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ प्रमोद को छोड़कर भाग गया. प्रमोद को सीएचसी गोला से लखीमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, डीएफओ साउथ खीरी संजय बिस्वाल ने बताया कि प्रमोद को भी आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी. इलाज में भी मदद की जा रही. उसका इलाका जंगल से सटा हुआ है. रेंजर संजीव तिवारी को गश्त करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में ऐसे बेहोश कर पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, देखिए Video

ये भी पढ़ेंः बहराइच में महिला समेत 3 किसानों पर तेंदुए ने किया हमला, एक की उंगली चबायी

Last Updated : Sep 2, 2023, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details