उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोला विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन आज, सपा-भाजपा का होगा शक्ति प्रदर्शन

By

Published : Oct 14, 2022, 1:09 PM IST

लखीमपुर खीरी के गोला विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन होना है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनो के ही प्रत्याशी अपनी शक्ति प्रदर्शन करने के लिए लखीमपुर पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखीमपुर खीरी: गोला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा प्रत्याशी शुक्रवार को अपना नामांकन भरेंगे. बीजेपी ने गोला सीट पर विधायक रहे अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने अपने अरविंद गिरी से कई बार हार चुके विनय तिवारी पर एक बार फिर दांव लगाया है. दोनो दलों के प्रत्याशी आज अपना नामांकन भरेंगे. नामांकन में भाजपा और सपा दोनो शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. भाजपा की तरफ से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से लेकर कई कैबिनेट मंत्री, विधायक लखीमपुर पहुचेंगे. वहीं सपा की तरफ से स्थानीय नेता, राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा और आसपास के पूर्व विधायक दमखम दिखाने लखीमपुर पहुंचेंगे.

गौरतलब है कि गोला विधानसभा से एमएलए रहे अरविंद गिरी के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा कोई ढील नहीं देना चाहती. चुनावी मौके पर बीजेपी अपनी गोटियां बिछाने में लगी है. बीजेपी ने सहानुभूति दिखाते हुए पांच बार इस सीट से विधायक रहे अरविंद गिरी के बेटे को ही अपना प्रत्याशी बनाया है. सीएम योगी खुद अरविंद गिरी के निधन के बाद गिरी परिवार से मिलने आए थे और अरविंद गिरी के बेटे को आशीर्वाद दिया था.

इधर समाजवादी पार्टी ने 2022 की हार का बदला लेने को अपनी रणनीति से भाजपा के सियासी किले पर कब्जा करने को रात-दिन एक किए हैं. विनय तिवारी किसानों के गुस्से, महंगाई, बाढ़, बेरोजगारी का मुद्दा बनाकर भाजपाई किला ध्वस्त करने की सियासी गोटी खेल रहे हैं. विनय तिवारी विधानसभा चुनाव में 97 हजार वोट पाकर गोला में दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं अरविंद गिरी सवा लाख से ज्यादा वोट पाकर विधायक बने थे. लेकिन हाल ही में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया, जिसके बाद यह उपचुनाव हो रहा है.

नामांकन में मौजूद रहेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और पीडब्लूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उपचुनाव में नामांकन के लिए अमन गिरी के समर्थन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल होंगे. भाजपा की तरफ से लखीमपुर के सातों विधायक समेत संगठन के लोग और लखनऊ से बीजेपी पदाधिकारियों का बड़ा हुजूम आज अमन गिरी के नामांकन में शक्ति प्रदर्शन करेगा.

इधर समाजवादी पार्टी नामांकन को लेकर पूरी तरीके से आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही है. सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के नामांकन को लेकर खीरी से कई बार सांसद रह चुके और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पार्टी चुनाव जीतने को लेकर ताना-बाना बुन रही है. हालांकि नेता जी के निधन के चलते पार्टी के कोई बड़े पदाधिकारी लखीमपुर नहीं पहुंच रहे हैं, क्योंकि सभी सैफई जा रहे हैं. लेकिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय नेता नामांकन में जुलूस जरूर निकालेंगे. गोला विधानसभा को लेकर समाजवादी पार्टी भी काफी उत्साह में दिख रही है.

यह भी पढ़ें-चूड़ियां बेच रहे हैं बीजेपी विधायक, कहा- व्यापार से चलता है परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details