लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन के बीच गांवों में कच्ची शराब धड़ल्ले से बन रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब जिले के नीमगांव कोतवाली इलाके के मुड़िया गांव में कच्ची शराब बनाते समय लगी आग से आधा दर्जन घर जल गए. जिसमें लाखों का नुकसान हो गया. आग लगने के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे भी चले. जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. वहीं दो लोगों के झुलसने की भी खबर आई है.
नीमगांव कथा लीला के मोरिया गांव में रविवार दोपहर अचानक लल्लन और रामसेवक के घर के पास से आग उठी. देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आने से गांव के ही रामसेवक, लल्लन, रामलखन, इस्माइल समेत करीब आधा दर्जन ग्रामीणों के घर जल गए.