उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शादी में दूल्हा हार नहीं ले गया तो दुल्हन ने फेरे लेने से किया इनकार, पिता ने लौटायी बारात

By

Published : May 13, 2022, 5:07 PM IST

लखीमपुर खीरी में नीमगांव थाना क्षेत्र (nimgaon police station area) के एक गांव में लड़की वालों ने दहेज की मांग कर दी. इस बीच दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटा दिया. लड़की के पिता ने कहा कि बिना हार के लड़की शादी करने से मना कर रही है.

etv bharat
दूल्हा

लखीमपुर खीरी :जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र (nimgaon police station area) के एक गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इसमें लड़की वालों ने दहेज की मांग कर दी और दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस कर दिया.

ढकिया बुजुर्ग गांव के नत्थूलाल राठौर के बेटे अनिल कुमार राठौर की शादी नगरा गांव में रामसुमन राठौर की पुत्री मंजू (बदला नाम) से तय हुई थी. गुरुवार को दूल्हे अनिल अपनी बारात लेकर नगरा गांव पहुंचा. फेरे होने के कुछ देर पहले लेन-देन को लेकर कुछ बात अटक गई. अनिल का कहना है कि लड़की के पिता ने गहनों की मांग कर दी.

इसे भी पढ़ेंःजल निगम भर्ती घोटाला: आजम खां पर नहीं तय हुए आरोप, अब 7 जून को होगी अगली सुनवाई

उसने बताया कि वे लोग जो जेवर ले गए थे. उससे लड़की के पिता संतुष्ट नहीं थे. कान के झाले कुछ हल्के थे तो लड़की के पिता ने कहा कि बिना हार के लड़की शादी करने से मना कर रही है. लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष को हर तरीके से मनाने की कोशिश की. सुनार को बुलाकर हार बनवाने की भी पेशकश की. पर लड़की पक्ष के लोग अड़े रहे. उन्होंने बारात को वापस कर दिया.

इधर, लड़की पक्ष का कहना है कि शादी से पहले खूब दान-दहेज दिया था. लड़के को मोटरसाइकिल भी दी थी, पर लड़की को जेवर चढ़ाने में लड़के वाले कंजूसी कर रहे थे. वे सामान लेकर नहीं आए थे. इसकी वजह से बात बिगड़ी है. अब हम लड़की की शादी ऐसी जगह नहीं करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details