उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लक्ष्मी पूजा समारोह में तमंचा लेकर नाच रहा था युवक, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा

By

Published : Oct 28, 2022, 11:14 AM IST

a
a

कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को तमंचा लेकर डांस करना भारी पड़ गया. तमंचा लेकर डांस करने का वीडियो वायरल होने पर सक्रिय हुई पुलिस ने आननफानन युवक को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. युवक की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी मदरहा निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है.

कुशीनगर: कप्तानगंज थाना (Kaptanganj police station) क्षेत्र में एक युवक को तमंचा लेकर डांस करना (dance with a firearm) भारी पड़ गया. तमंचा लेकर डांस करने का वीडियो वायरल होने पर सक्रिय हुई पुलिस ने आननफानन युवक को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. युवक की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी मदरहा निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है.


कप्तानगंज थाना पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी पूजा समारोह (Lakshmi Puja Ceremony) में एक युवक का डीजे पर तमंचा (कट्टा) लहराकर नाच रहा था. किसी ने तमंचे के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral on social media) कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर तमंचे के साथ डांस करने वाले युवक की पहचान कराई गई. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के पकड़ी मदरहा (Pakdi madraha) का लक्ष्मण प्रसाद के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस टीम को युवक को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया. बुधवार को तमंचा लहराने वाले युवक लक्ष्मण प्रसाद को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.


यह भी पढ़ें : गन्ने का बकाया भुगतान और पूर्व राज्य मंत्री की रिहाई के लिए सपाइयों का धरना


कप्तानगंज एसओ अनिल उपाध्याय ने युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. तमंचा लहराने वाले युवक की पहचान कराने के बाद पुलिस टीम ने पकड़ी मदरहा का लक्ष्मण प्रसाद को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया. गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज मथौली सीबी पांडेय, आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : चोरी के शक में मंदबुद्धि युवक की खंबे से बांधकर बुरी तरह पिटाई, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details