उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कुशीनगर: विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत, 14 घंटे तक फांसी के फंदे पर लटकता रहा शव

By

Published : Jul 3, 2019, 7:26 PM IST

मंगलवार को रामकोला थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. घटना के बाद से परिजन फरार हैं. वहीं, मजिस्ट्रेट के आने के इंतजार में विवाहिता का शव 14 घंटे तक फांसी के फंदे पर लटकता रहा. विवाहिता के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

प्रतीकात्मक फोटो.

कुशीनगर: जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वो अपने कमरे में ही फंदे से लटकती हुई पाई गई. घटनाक्रम के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गए. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला दहेज से जुड़ा होने की बात कहते हुए कप्तानगंज के एसडीएम को अवगत कराया.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत.

क्या है पूरा मामला-

  • रामकोला थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सपहा के खरसारी टोले पर एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला.
  • मेहनत मजदूरी करके परिवार के लोग जब वापस घर लौटे तो घर के अंदर का नजारा देख फरार हो गए.
  • मृतका चंदा यादव (26) के पति रामबिलास यादव और और उसके बुजुर्ग पिता शम्भू यादव के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि छः साल पहले ये शादी हुई थी.
  • मृतका का पति थोड़ा मंद बुद्धि का था, जिससे अक्सर मारपीट होता रहता था,
  • लोगों ने ही रात में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी.
  • पुलिस के आने तक मृतका के मायके से भी लोग आ चुके थे.
  • लड़की के परिजनों ने दहेज की मांग बताते हुए पूरे परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया.
  • पुलिस ने रात में ही स्थानीय एसडीएम को सूचित कर दिया, लेकिन मौके पर कोई अधिकारी नहीं आया.

मौत का कारण का तो पता नहीं है, लेकिन देर शाम हुई इस मौत पर पुलिस रात में ही आ गई. सुबह मजिस्ट्रेट के आने के बाद पंचनामा बनाया जा सका.
- साबिर अंसारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details