उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

27 गोवंश सहित 4 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2022, 9:43 PM IST

etv bharat

कुशीनगर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 27 गोवंशी पशुओं के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ट्रक रोककर उसकी तलाशी ली.उसमें 27 गोवंशी पशु बांधे हुए थे.

कुशीनगर : बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 27 गोवंशी पशुओं के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. शनिवार की सुबह एक मुखबीर ने तरयासुजान पुलिस को सूचना दी कि पशुओं से भरी एक ट्रक बिहार के तरफ तस्कर लेकर निकलने वाले है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस और बहादुरपुर पुलिस के साथ घेराबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल करने लगे.

इस दौरान ट्रक कंटेनर संख्या यूपी 30 एटी 9933 आते हुए दिखाई दिया. उसे पुलिस ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. उसमें 27 गोवंशी पशु बांधे हुए थे, इनमें चार मृत अवस्था में मिले.

इसे भी पढ़ेंःट्रकों में भरकर जा रही थी गोवंश की खेप, सड़क दुर्घटना में हेल्पर की मौत के बाद हुआ खुलासा

पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ धारा 3/5A/5B/8 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सभी तस्करों को जेल भेज दिया है. वहीं, बरामद पशुओं को पुलिस ने खडा गौशाला भेज दिया है.

गौरतलब है कि गोवंशी पशुओं की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जाती है. गत 4 जनवरी को भी हाटा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-28 पर दुर्घटना में ट्रक परिचालक की मौत के बाद आलू लदे ट्रक में भरकर ले जाये जा रहे गोवंश की बड़ी खेप बरामद हुई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक में लदे गोवंश को उतरवाकर गायों को लोगों के सुपुर्द किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details