उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कुशीनगर में कौड़ियों के भाव बिकी थी चीनी मिलें, ईडी ने 3 मिल को किया सील

By

Published : Sep 21, 2021, 10:28 PM IST

ईडी ने मिल को किया सील.

यूपी के कुशीनगर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3 चीनी मिलों को सील कर दिया. कुशीनगर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ की टीम ने सोमवार की देर शाम को छितौनी, लक्ष्मीगंज और रामकोला चीनी मिल के गेट पर ताला लगाकर सील कर दिया.

कुशीनगर:यूपी के कुशीनगर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3 चीनी मिलों को सील कर दिया. तीनों चीनी मिलों पर खरीद-फरोख्त के लिए अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है. साल 2010-11 में तत्कालीन बीएसपी सरकार में कौड़ियों के भाव में चीनी मिल को बेचने में हुई गोलमाल की जांच के मामले में ईडी ने यह ऐक्शन लिया है. इसके तहत लखनऊ से आई टीम ने सोमवार की देर शाम छितौनी, लक्ष्मीगंज और रामकोला (खेतान) चीनी मिल के गेट पर ताला लगाकर उसे सील कर दिया.

जानकारी के मुताबिक तत्कालीन बीएसपी सरकार में प्रदेश के 7 चीनी मिलों को कौड़ियों के भाव में बेच दिया गया था. इन चीनी मिल में कुशीनगर राज्य चीनी मिल निगम की छितौनी, लक्ष्मीगंज और रामकोला चीनी मिल भी शामिल थे. एक जनहित याचिका पर चीनी मिलों की बिक्री में हुई गोलमाल की जांच का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था। इसके बाद सोमवार की देर शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ के सहायक निदेशक राहुल वर्मा के साथ छितौनी, लक्ष्मीगंज और रामकोला पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने चीनी मिल के गेट पर पहले अपना ताला लगा दिया.

इसके साथ ही गेट के समीप दीवार पर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कब्जा लेने की सूचना भी चस्पा कर दी. इसके साथ ही ईडी ने चीनी मिलों के सामानों सहित किसी भी तरह के खरीद-फरोख्त पर अग्रिम आदेश तक रोक भी लगा दी है. इन तीनों चीनी मिलों को ईडी ने जिला प्रशासन के संरक्षण में दे दिया है.

इसे भी पढ़ें-ASP की गाड़ी ने 6 साल के बच्चे को रौंदा, मौत के बाद ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details