उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव बोले, खाद की बोरी से भी चोरी कर रही बीजेपी, 4.5 साल से कौन सी टेबलेट दे रहे थे बाबा

By

Published : Nov 14, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 5:58 PM IST

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कुशीनगर में कहा कि बीजेपी ने कारखाने तक बेच डाले हैं. अब ये किसानों की खाद की बोरी से भी चोरी कर रहे हैं. स्मार्टफोन और टैबलेट का वादा करने वाले प्रदेश के बाबा मुख्यमंत्री 4.5 साल से जनता को कौन सी टेबेलट दे रहे थे.

कुशीनगर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला.
कुशीनगर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला.

कुशीनगरः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा के दूसरे दिन तमकुही राज विधानसभा में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कारखाने तक बेच डाले. अब ये किसानों की खाद की बोरी से भी चोरी कर रहे हैं. स्मार्टफोन और टैबलेट देने का वादा करने वाले प्रदेश के बाबा मुख्यमंत्री 4.5 साल से जनता को कौन सी टेबेलट (दवाई) दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने मजदूरों, व्यापारियों और किसानों के साथ युवाओं के मुद्दे भी उठाए. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को एक जैसी पार्टी बताया.

उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में गेंदाबाबू जी के जमाने में संघर्ष हुआ. किसान शहीद हुए पर आज भी किसानों के दर्द को समझने वाली सरकार नहीं बन पाई. यह बाबा की सरकार किसानों को अपमानित करने वाली सरकार है. किसान जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जिस समय महामारी आई तो बड़े से बड़े कारखाने बंद हो गए क्योंकि मजदूर घर चला गया था, सभी लोग घरों में बंद थे, उस समय भी किसान खेत में मेहनत कर रहा था. किसान अगर मेहनत न करता तो न तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था बचती और न ही लोगों का पेट भरता.

कुशीनगर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला.

वह बोले कि उसी किसान के साथ योगी सरकार ने धोखा किया है. खाद और डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दी. आधुनिक करने की बात कहकर किसानों को घाटे में ला दिया. यह सरकार किसान, लोक और संविधान विरोधी है. किसान आंदोलन कर रहे हैं तो उन पर गृहराज्य मंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी. जिस दिन किसानों को वोट डालने का मौका मिला तो उसी जीप पर पराजय का झंडा लगाकर भाजपा का सफाया कर देंगे. किसान कुचले गए हैं. अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है.

कुशीनगर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला.

उन्होने कहा कि कमाल के हैं बीजेपी के लोग, जो किसानों की खाद की बोरी से भी चोरी कर रहे हैं. वर्तमान में यूपी की सरकार 'फेंकने' वालों की सरकार के साथ बेचने वालों की सरकार है. रेलवे स्टेशन, हवाई जहाज और पानी के जहाज तक बेच दिए. बंदरगाह भी बेच दिए. अब बताइए सब बिकने के बाद रोजगार कहां मिलेगा.

कुशीनगर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला.

अब बिजली का बिल आता है तो करंट लगता है. इतनी महंगी बिजली इसलिये है क्योंकि बाबा मुख्यमंत्री को बिजली बनानी नहीं आती. वह केवल धुआं उड़ाना जानते हैं. वह बोले कि बाबा सीएम कह रहे हैं कि हम टैबलेट और स्मार्टफोन फोन देंगे. हमें बताए साढ़े चार साल से वह कौन सी टेबलेट दे रहे थे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे. डीजल और पेट्रोल महंगा होने से गरीब अब बाइक से भी नहीं चल पा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में योगी और मोदी पर अखिलेश ने बोला हमला, बताया बीजेपी के लिए JAM का मतलब

उन्होंने कहा कि गरीब सीएम से मिलने जाए तो उन्हें शैंपू और साबुन से नहलाया जाता है. सीएम विद्युत उत्पादक यूनिटों के नाम तक नहीं ले पा रहे हैं. सुना है, आजकल अकेले में प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रदेश के विकास के लिए यह सरकार बदलनी जरूरी है. बीजेपी सरकार को हटाना है. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर प्रदेश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर लाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की सरकारें सरकारी संस्थानों को बेचकर गरीबों को मिलने वाला आरक्षण खा गईं हैं. अब ये हमदर्द बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का शहर गोरखपुर वसूली के लिए 'ठोको' शहर बन गया है. भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है. आम आदमी को न्याय नहीं मिल रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव सेवरही में सभा को संबोधित करने के उपरांत तमकुहीराज पूर्व विधायक पंडित नन्दकिशोर मिश्र को अपने साथ ले गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 14, 2021, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details