उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कौशाम्बी: दो बच्चों को लेकर नदी में कूदी मां, स्थानीय लोगों ने बचाई तीनों की जान

By

Published : Aug 5, 2019, 11:42 PM IST

यूपी के कौशाम्बी में घरेलू कलह से तंग आकर अपने दो मासूमों को लेकर गंगा नदी में कूद गई. स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद महिला और दोनों मासूमों को बचा लिया.

बच्चों के साथ नदी में कूदी मां

कौशाम्बी:जिले में एक महिला घरेलू कलह से तंग आकर अपने दो मासूमो के साथ गंगा नदी में कूद गई. महिला को बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. स्थानीय गोताखोरों ने महिला और बच्चों को बचने के लिए गंगा नदी में कूद और सुरक्षित बचा लिया.

घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता और अधिकारी
क्या था मामला:
  • मामला कड़ा धाम थाना के कुबरी घाट का है
  • नाग पंचमी पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने आए थे.
  • लोगों ने देखा कि महिला अपने दो बच्चों के साथ खुद नदी में कूद गई.
  • स्थानीय गोताखोरों ने महिला और बच्चों को बचने के लिए गंगा नदी में कूद और सुरक्षित बचा लिया
  • 7 साल पहले सरिता की शादी हुई थी, शादी के 3 महीने बाद उसने अपने देवर के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया था.
  • तब से लेकर अब तक वह देवर के साथ रह रही है.
  • अक्सर घर में छोटी-छोटी बातों पर मारपीट झगड़ा होता है.
  • तंग आकर दोनों बच्चियों को लेकर मरने का फैसला किया.

एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ नदी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है.नदी के पास मौजूद पुलिस और गोताखोरों के मुस्तैदी से दोनों को बचा लिया गया है। महिला से पूछताछ की जा रही है । इसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
-रामवीर सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details