उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कौशांबी: ट्रक ड्राइवर की जेसीबी से कुचलकर हत्या

By

Published : Jul 18, 2020, 9:04 PM IST

यूपी के कौशांबी जिले के पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र में बालू डंप पर मामूली विवाद में एक ट्रक ड्राइवर की जेसीबी से कुचलकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस उनके साथ पक्षपात कर रही है.

etv bharat
ट्रक ड्राइवर की जेसीबी से कुचलकर हत्या

कौशांबी: जिले में बालू डंप पर मामूली विवाद में एक ट्रक ड्राइवर की जेसीबी से कुचलकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ पक्षपात कर रही है. घटना के मामले में बालू डंप ठेकेदार, जेसीबी मालिक व चालक के खिलाफ तहरीर दी गई थी. लेकिन पुलिस द्वारा तहरीर बदल दी गई है.

घटना पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के डेढ़ावल गांव के पास स्थित बालू डंप की है. इस डंप से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक बालू की बिक्री होती है. डेढ़ावल गांव के सतीश सिंह को डंप का एक व्यक्ति बालू का ट्रक लेकर जाने के लिए बुला ले गया था. किसी बात को लेकर सतीश से बालू डंप पर विवाद हो गया. आरोप है कि डंप के ठेकेदार के इशारे पर उसके ऊपर जेसीबी चढ़ा दी गई. जेसीबी के चढ़ने से सतीश का पेट व प्राइवेट पार्ट फट गया, जिसके बाद मौके से चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया.

तकरीबन आधे घन्टे तक सतीश वहीं पर तड़पता रहा. सूचना मिलने के बाद मौके पर परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई मोहित सिंह ने बताया कि मैंने बालू डंप मालिक, जेसीबी मालिक व चालक के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने तहरीर बदलवा दी है. सिर्फ जेसीबी चालक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक पश्चिम शरीरा के डेढवाल गांव के पास स्थित बालू डंपर में एक युवक की जेसीबी चढ़ने की वजह से मौत हो गई है. इस पूरे घटना में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details