उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Fire In Kaushambi : मोटरसाइकिल एजेंसी में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर राख

By

Published : Jan 30, 2023, 9:20 AM IST

कौशांबी में एक मोटरसाइकिल एजेंसी में आग लग गई. आग की चपेट में आकर मोटरसाइकिल और लाखों के स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए.

etv bharat
मोटरसाइकिल एजेंसी

कौशांबीः मंझनपुर थाने से चंद कदम पर स्थित एक मोटरसाइकिल एजेंसी में सोमवार को अचानक आग लग गई. आग की विकराल लपटों को देख लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने काफी देर प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक मोटरसाइकिल और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. मोटरसाइकिल एजेंसी मालिक ने आग लगाए जाने की आशंका जाहिर की है.

करारी थाना क्षेत्र के जमदुआ गांव के रहने वाले ओमप्रकाश मंझनपुर ब्लॉक के सामने प्रकाश मोटर्स के नाम से होंडा की एजेंसी खोले हुए हैं. सोमवार को अज्ञात कारणों से एजेंसी में आग लग गई, जिससे एजेंसी में खड़ी मोटरसाइकिल और स्पेयर पार्ट्स जलने लगे और धमाकों की आवाज होने लगी. धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने घर से बाहर निकलकर देखा, तो प्रकाश मोटर्स एजेंसी के अंदर से आग की बिकराल लपटें उठती दिखाई दी. मोटरसाइकिल एजेंसी में आग लगने की सूचना एजेंसी मालिक समेत पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को दी गई.

मौके पर पहुंची मंझनपुर फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग में मोटरसाइकिल और लगभग 10 लाख रुपये का स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गया. प्रकाश मोटर्स के संचालक ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी एजेंसी में आग लगी नहीं, लगाई गई है. क्योंकि उन्होंने आग बुझने के बाद देखा तो खिड़की को काटा गया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि जानबूझकर कर सररती तत्त्वों द्वारा आग लगाई गई है.

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक मोटरसाइकिल एजेंसी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया है. आग किन कारणों से लगी है, इसकी जानकारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है. जो भी सत्यता पाई जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई किया जाएगा.

पढ़ेंः Roadways Bus Caught Fire: सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज बस में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details