उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कौशांबी में बैंक मैनेजर युवती पर एसिड अटैक, गंभीर रूप से झुलसी

By

Published : Aug 8, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 3:25 PM IST

Etv Bharat
पुलिस

13:27 August 08

कौशांबी में बैंक ऑफ बड़ौदा की महिला बैंक मैनेजर पर बाइक सवार युवकों ने तेजाब से हमला कर दिया है. इस दौरान युवती गंभीर रूप से झुलस गई है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना

कौशांबी:सोमवार को ड्यूटी के लिए घर से निकली बैंक मैनेजर दीक्षा सोनकर पर चरवा थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने तेजाब से हमला कर दिया. एसिड अटैक में युवती गंभीर रूप से झुलस गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया. फिलहाल अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक घटना चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला सहबाजी गांव के पास की है. यहां प्रयागराज के हिम्मतगंज निवासी रामराज सोनकर की बेटी दीक्षा सोनकर बैंक ऑफ बड़ौदा की सैय्यद सरावा शाखा में सीनियर मैनेजर है. सोमवार को दीक्षा सोनकर जब स्कूटी से बैंक जा रही थी, तभी सहबाजी गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे दो युवकों ने दीक्षा के ऊपर तेजाब फेंककर हमला कर दिया. एसिड अटैक में बैंक मैनेजर दीक्षा गंभीर रूप से झुलस गई.

बताया जा रहा है कि आसपास के लोग दीक्षा की चीख सुनकर मौके पर एकजुट हो गए. ग्रामीणों को देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना बैंककर्मियों और स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची ने दीक्षा को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें-छेड़छाड़ से परेशान होकर 8वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, मुकदमा दर्ज

एसिड अटैक की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी पहुंची है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एसपी हेमराज मीना ने बताया कि पीड़त युवती बैंक का बड़ौदा में कार्यरत है. कई चश्मदीद गवाह भी हैं, जिन्होंने इस पूरी घटना को होते हुए देखा. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवकों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 8, 2022, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details