कासगंजःजिले में देर रात गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायिरंग में दो गोतस्करों के पैर गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने दोनों गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य गो तस्करों मौके से भागने में सफल रहे. पकड़े गए गोतस्करों के पास से तमंचा, कारतूस, दो गाय और टाटा 407 पिकअप गाड़ी पुलिस ने बरामद की है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने मौके का मुआयना कर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी.
कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि ढोलना थाना क्षेत्र में मारहरा रोड पर मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. तभी एक टाटा 407 पिकअप गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी. जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार लोग बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश करने लगे. जब पुलिस द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया तो टाटा 407 में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.