उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज: सात शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

By

Published : Sep 14, 2020, 1:54 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 2:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.

kasganj news
पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर

कासगंज: जनपद में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 61 लीटर कच्ची शराब और 153 शराब के क्वार्टर बरामद किए हैं.

  • अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मारा छापा, 7 शराब तस्कर गिरफ्तार
  • 61 लीटर कच्ची शराब और 153 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

कासगंज जनपद की कोतवाली सदर, ढोलना, सुन्नगड़ी, पटियाली, अमांपुर थाने की पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए रविवार को छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 7 शराब के तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से पुलिस ने 61 लीटर अवैध कच्ची शराब और 153 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1- चरण सिंह पुत्र वेद राम, निवासी फतेहपुर माफी, कासगंज

2- कमल सिंह पुत्र बिहारी लाल, निवासी बिरहरा, थाना ढोलना, कासगंज

3- राजेश पुत्र नेकसे लाल, निवासी ढोलना, कासगंज

4- ज्ञान सिंह पुत्र जीवा राम, निवासी बड़ेरी, थाना अमांपुर, कासगंज

5- रवेंद्र पुत्र रामकिशन, निवासी नवादा, थाना पटियाली, कासगंज

6- पप्पू पुत्र अनोखे लाल, थाना सुन्नगढ़ी, कासगंज

7- दीप सिंह पुत्र लालाराम, निवासी अहमद देव नगर, थाना सुन्नगड़ी, कासगंज

Last Updated :Sep 14, 2020, 2:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details