उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 2 महिलाएं व एक पुरुष गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2021, 9:01 PM IST

कासगंज पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़. आपत्तिजनक स्थिति में 2 महिलाएं व एक पुरुष गिरफ्तार.

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़
पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

कासगंज :पुलिस ने सेक्स रैकेट गैंग का भंडाफोड़ करके एक 2 महिलाओं व एक पुरूष को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 2 मोबाइल और नकदी बरामद हुई है. इस पूरे मामले की जानकारी एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने दी.

एसपी ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगेश्वर कॉलोनी, बेगी वाले बाबा की समाधि के पास काफी समय से देह व्यापार के अड्डे के संचालित किए जाने की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर रविवार को पुलिस की एक टीम बनाकर छापेमारी की गई थी.

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

सीओ सदर दीप कुमार पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए मौके से 2 महिलाओं सहित एक पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया व्यक्ति राजेश कुमार, निवासी नगला कोठी थाना रामगढ़ जिला बुलंदशहर का है.

पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर कॉल डिटेल निकाली जा रही है. जो भी लोग इस अवैध देह व्यापार के गिरोह में शामिल होंगे, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पकड़े गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

इसे पढ़ें- किसान आंदोलन में नहीं हुई एक भी किसान की मौत: बीजेपी किसान मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details