उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2019, 9:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में नागरिक संशोधन कानून पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक

कासगंज: नागरिकता संशोधन विधेयक संसद में पारित होने के बाद अराजक तत्वों द्वारा कुछ जनपदों में भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं. कानून व्यवस्था बिगड़ने को ध्यान में रखते हुए कासगंज जिला प्रशासन द्वारा अफवाह न फैलाने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की लगातार अपील की जा रही है. इस अपील के बाद भी अमांपुर थाना क्षेत्र के सत्य प्रकाश गुप्ता ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर आईटी एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा

  • नागरिक संशोधन कानून का जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
  • जिले में पुलिस ने अफवाह न फैलाने व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की अपील की थी.
  • जिले के अमांपुर थाना क्षेत्र के सत्य प्रकाश गुप्ता ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की.
  • पोस्ट की जानकारी होने पर पुलिस ने सत्य प्रकाश को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें -CAA के विरोध के चलते इलाहाबाद विश्वविद्यालय आज भी बंद

अमांपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई. इसकी जानकारी हमें एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट भेज कर दी, जिसे हमने वेरीफाई करने के बाद उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, उसे जेल भेजा जा रहा है.
- सुशील घुले, पुलिस अधीक्षक

Intro:Place - Kasganj
Date - 17 December 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


डेस्क के ध्यानर्थ- पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति की फोटो wrap से सेंड की जा रही है।


नागरिकता संशोधन विधेयक संसद में पारित होने के बाद अराजक तत्वों द्वारा कुछ जनपदों में भ्रामक खबरें फैला कर कानून व्यवस्था बिगड़ने को ध्यान में रखते हुए कासगंज जिला प्रशासन द्वारा अफवाह न फैलाने तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करने की लगातार अपील की जा रही है। बावजूद इसके अमाँपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति सत्य प्रकाश गुप्ता ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर आईटी एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया है।


Body:इस बारे में एसपी कासगंज सुशील घुले ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने सेक्टर स्कीम लागू की है। इसके अलावा हमारी सोशल मीडिया टीम भी सक्रिय है। जो लगातार इस पर नजर रखे हुए है। अमाँपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। इसकी जानकारी हमें एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट भेज कर दी। जिसे हमने वेरीफाई करने के बाद उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजा जा रहा है।


एसपी ने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग अच्छी चीजों के लिए करें। इसके माध्यम से कोई अफवाह न फैलाएं। ऐसा कुछ ना डालें जिसके बारे में आपको सही जानकारी ना हो। गलत जानकारी शेयर करने वालों पर हमारी नजर है। आगे से कोई भी इस तरह अफवाह फैलाने का काम करेगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


बाइट - सुशील घुले, पुलिस अधीक्षक (कासगंज)


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details