उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अवैध संबंधों का विरोध करने पर मकान मालिक की हत्या, पत्नी बेहोशी की हालत में बिस्तर पर मिली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 6:04 PM IST

कासगंज में मकान मालिक की हत्या (Murder of Landlord in Kasganj) कर दी गई और उसकी पत्नी को घायल (Woman Injured in Kasganj) कर दिया गया. मकान मालिक का शव बिस्तर पर पड़ा मिला. वहीं, बगल में पत्नी बेहोशी की हालत में मिली.

Etv Bharat
Etv Bharat

कासगंज में मकान मालिक की हत्या

कासगंज: किराएदार के एक महिला से अवैध संबंधों का विरोध करने का खामियाजा मकान मालिक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. हमलावरों ने घर में सो रहे मकान मालिक की हत्या कर दी. वहीं, उसकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

दरअसल, पूरी घटना कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वर कॉलोनी की है. ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले ह्रदयमोहन सक्सेना का शव उनके मकान में बिस्तर पर पड़ा मिला. वहीं, बेड पर बगल में उनकी पत्नी बेहोशी की अवस्था में मिली. घटना की जानकारी उस समय हुई, जब सुबह उठने पर मृतक हृदयमोहन का बेटा युवराज माता-पिता को उठाने पहुंचा. उनके न उठने पर उसने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पाया कि हृदयमोहन की मौत हो चुकी है और उनकी पत्नी बेहोश और घायल है. आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि गंगेश्वर कॉलोनी के रहने वाले ऑटो चालक हृदयमोहन सक्सेना का शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ है. साथ ही उनकी पत्नी बेहोशी की अवस्था में है. उनके दोनों बच्चे सुरक्षित हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए.

महिला से पूछताछ में जो जानकारी मिली, उसके अनुसार इनके घर में पूर्व में एक शख्स किराए पर रहता था. उसके एक महिला से अवैध संबंध थे. इसका हृदयमोहन और वह विरोध करती थीं. इसके चलते उन्होंने किराएदार को घर से निकाल दिया था. महिला का कहना है कि उन्हीं लोगों ने रविवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है. दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. परिजनों से लगातार जानकारी ली जा रही है. घटना के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में दारोगा की गोली मारकर हत्या, पत्नी-बेटी के सामने वारदात को दिया अंजाम

यह भी पढ़ें:आगरा में युवती से गैंगरेपः वो चीखकर मांगती रही मदद, घसीटते रहे दरिंदे, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details