उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 3, 2020, 11:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस किसानों को फसलों को आवारा पशुओं से बचाना, बिजली के बिल का निस्तारण और फसलों का उचित मूल्य देने जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

etvbharat
धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता.

कासगंज:किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने 'किसान जन जागरण' अभियान के तहत सदर तहसील में प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश भर में इस अभियान के तहत किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि किसानों की आवारा पशुओं की समस्या दूर करने, बिजली के बिल का निस्तारण और फसलों का उचित मूल्य देने को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालय के बाद लखनऊ में किसानों के हित में विधानसभा का घेराव करेगी.

यह बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय

  • यह आंदोलन किसानों की समस्याओं को लेकर है.
  • उत्तर प्रदेश में 'किसान जान जागरण' अभियान चलाया जा रहा है.
  • आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का नुकसान न हो.
  • बिजली बिल की बढ़ी हुईं दरों में राहत मिले.
  • किसानों की फसल का जो भुगतान रुका हुआ है, उसको अविलंब कराया जाए.
  • कृषि ऋण का समाधान भी निकाले सरकार.

यह आंदोलन तीन चरण में किया जा रहा है. पहले चरण में तहसील स्तर पर, दूसरा जिला मुख्यालय पर डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा. इसके बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ सड़क पर उतरकर विधानसभा का घेराव कर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी.
-मनोज पांडेय, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

इसे भी पढ़ें-बरसाना में CM योगी आदित्यनाथ ने मंच पर खेली लड्डू मार होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details