उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज में पुलिस के 2 सिपाही हुए सस्पेंड, BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को दी थी गाली और धमकी

By

Published : Jan 9, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 4:46 PM IST

कासगंज में पुलिस के दो सिपाहियों को बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देना महंगा पड़ गया. दोनों सिपाहियों पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. घटना के बाद युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की तहरीर पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ कासगंज की सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है.

पुलिस के 2 सिपाहियों के खिलाफ केस
पुलिस के 2 सिपाहियों के खिलाफ केस

कासगंजः जिले की पुलिस के दो सिपाहियों को बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देना महंगा पड़ गया. घटना के बाद युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की तहरीर पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ कासगंज की सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है.

दरअसल मामला कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के गीतम नगर का है. यहां के रहने वाले कुलदीप प्रतिहार पुत्र केशव सिंह जो बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कासगंज सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वो सुबह 10.30 बजे नदरई गेट स्थित एक वाइन शॉप के पास से जा रहे थे. इसी बीच कासगंज की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही प्रदीप शर्मा ने मेरे साथ अभद्रता और गाली गलौज की. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया.

मामला शांत होने के बाद मैं दोबारा जब अपने घर से निकला तो बिलराम गेट के पास सिपाही प्रदीप शर्मा और अफसर खान ने मेरी बाइक रोक कर उसकी चाबी निकाल ली और गाली गलौज करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित कुलदीप ने बताया कि उनके द्वारा जानबूझकर मेरे साथ ये बर्ताव किया गया.

इसे भी पढ़ें- लूटपाट के आरोपितों पर मेहरबान पुलिस, कार्रवाई की जगह जबरन सुलह कराने का आरोप

घटना के बाद पीड़ित कुलदीप कासगंज सदर कोतवाली पहुंचे और आरोपी दोनों सिपाहियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी. जिसके बाद कासगंज सदर पुलिस ने दोनों आरोपी सिपाही प्रदीप शर्मा और अफसर खान पर 341, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jan 9, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details