उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गैस सिलेंडर रिफिल करते समय वैन में लगी आग

By

Published : Mar 1, 2021, 6:05 PM IST

यूपी के कासगंज में अस्थि विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं की वैन में भीषण आग लग गई. वैन में रखे गैस सिलेंडर को रिफिल करते समय आग लगने से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची.

etv bharat
गैस सिलेंडर रिफिल करते समय कार में लगी आग

कासगंज:सोरों कोतवाली क्षेत्र स्थित योगेश्वर मंदिर के पास वैन में आग लग गई. राजस्थान के केकड़ी गांव से कुछ श्रद्धालु कार से अस्थि विसर्जन करने सोरों की हरि की पौड़ी आए थे. इस बीच कार में रखा सिलेंडर खाली हो गया था. इसे दूसरे सिलेंडर से रिफिल किया जा रहा था. तभी वैन में आग लग गई. आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़े-अलीगढ़ में चलती कार बनी आग का गोला


गैस सिलेंडर रिफिल करते समय वैन में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि उस समय कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन को अपने कब्जे में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details