उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आईआईटी कानपुर के निदेशक ने पहली बार मेट्रो में किया सफर, यूपीएमआरसी एमडी रहे साथ में

By

Published : Jun 11, 2022, 9:12 AM IST

आईआईटी कानपुर निदेशक संग यूपीएमआरसी एमडी

आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र रहे आईआईटी कानपुर निदेशक के साथ यूपीएमआरसी के एमडी ने मेट्रो का सफर किया. आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन से लेकर गीता नगर स्टेशन तक निदेशक ने कई गतिविधियों को जाना और समझा.

कानपुर: वैसे तो रोजाना ही हजारों की संख्या में यात्री मेट्रो का सफर करते हैं. हालांकि, यात्री उस समय एकदम हक्का-बक्का रह गए, जब उन्होंने शुक्रवार को आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन से गीता नगर स्टेशन तक के सफर में जहां एक ओर आईआईटी कानपुर निदेशक प्रो. अभय करंदीकर को देखा तो वहीं उनके ठीक बगल में उप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी कुमार केशव बैठे थे. आईआईटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि शहर में मेट्रो से यह उनकी पहली यात्रा थी.

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि आईआईटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र रहे हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर के निदेशक को मेट्रो के संचालन व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी. इसके बाद गीता नगर स्टेशन पर कुमार केशव ने प्रो.अभय करंदीकर को मेट्रो का मॉडल सौंपा तो प्रो. अभय ने कहा कि आईआईटी कानपुर के कई एल्युमिनाई मेट्रो का काम देख रहे हैं.

आईआईटी कानपुर निदेशक के साथ कुमार केशव ने मेट्रों का किया सफर.

यह भी पढ़ें:शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर गिरेगी गाज: CM योगी

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच बनने वाले तीन किलोमीटर लंबे भूमिगत सेक्शन के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि अब यहां तीन स्टेशन बनेंगे. इनमें झकरकटी, कानपुर सेंट्रल और ट्रांसपोर्ट नगर शामिल हैं. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि चुन्नीगंज से नयागंज के बीच चार किलोमीटर लंबे भूमिगत सेक्शन का निर्माण कार्य जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details