उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अब कानपुर मेट्रो में सफर होगा आसान, घर बैठे एप से बुक होगी आपकी टिकट

By

Published : Mar 4, 2022, 11:11 AM IST

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने कई अहम जानकारियां दी. साथ ही उन्होंने बताया कि अब कानपुर के लोगों को मेट्रो की टिकट के लिए कतारों में लगने की जरूरत नहीं होगी, वो घर बैठे एप के जरिए अपना टिकट बुक करा सकेंगे.

Interview  kanpur latest news  etv bharat up news  कानपुर मेट्रो में सफर  मेट्रो में सफर होगा आसान  घर बैठे एप से बुक होगी आपकी टिकट  ticket will be booked from the app  Traveling in Kanpur Metro  उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन  एमडी कुमार केशव  यूपीएमआरसी  मेट्रो स्टेशन पर डामिनोज  यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव
Interview kanpur latest news etv bharat up news कानपुर मेट्रो में सफर मेट्रो में सफर होगा आसान घर बैठे एप से बुक होगी आपकी टिकट ticket will be booked from the app Traveling in Kanpur Metro उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एमडी कुमार केशव यूपीएमआरसी मेट्रो स्टेशन पर डामिनोज यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव

कानपुर: शहर में जो लोग मेट्रो से सफर करना चाहते हैं या करते हैं, उनके लिए यह खबर राहत भरी है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) की ओर से जल्द मेट्रो एप लांच होगा, जिसकी मदद से लोग घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे और अपने सफर को आसान व सुगम बना सकेंगे. टिकट के अलावा एप में QR कोड व कई अन्य सुविधाएं भी होंगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह जानकारी यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) कुमार केशव ने दी. उन्होंने कानपुर में आईआईटी से लेकर मोतीझील तक बने सभी नौ स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर उन्होंने यात्रियों से संवाद किया और पूछा कि वो मेट्रो में कौन-कौन सी सुविधाएं चाहते हैं.

उन्होंने बताया आने वाले दिनों में कानपुर के सभी मेट्रो स्टेशन पर डामिनोज की ओर से पिज्जा व खाने-पीने की सुविधा के साथ ही चाय के स्टॉल भी संचालित होंगे. इसके अलावा यात्रियों के लिए जानकारी वाले कई बोर्ड भी लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही कानपुर में मेट्रो की रफ्तार को लेकर दूसरे चरण का काम भी शुरू हो जाएगा और नवंबर 2024 तक मेट्रो ट्रेन कानपुर के दोनों कॉरिडोर-आईआईटी से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा-8 तक शुरू हो जाएगी.

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव

इसे भी पढ़ें - KGMU में जल्द शुरू होगा किडनी ट्रांसप्लांट, शासन ने दिया लाइसेंस

आगामी तीन माह में शुरू हो सकता आगरा में संचालन

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि वह कानपुर के अलावा प्रदेश के कई अन्य शहरों के मेट्रो प्रोजेक्ट्स को भी देख रहे हैं. लखनऊ में मेट्रो का संचालन जारी है. लेकिन अब अगले चरण में आगरा में मेट्रो का संचालन शुरू कराएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि आगरा में काम बहुत तेजी से चल रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि आगामी तीन माह में वहां मेट्रो पटरियों पर दौड़ने लगेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details