उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ट्रैफिक पुलिस ने मुस्लिम युवक को जड़ा थप्पड़, विरोध में दुकानदारों ने बंद किया बाजार

By

Published : Aug 9, 2023, 10:32 PM IST

कानपुर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुस्लिम युवक को थप्पड़ मारने के विरोध में दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया. शहर का माहौल न बिगड़े इसके लिए डीसीपी सेंट्रल ने जांच कराने के आदेश दिए हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने मुस्लिम युवक को जड़ा थप्पड़
ट्रैफिक पुलिस ने मुस्लिम युवक को जड़ा थप्पड़

ट्रैफिक पुलिस ने मुस्लिम युवक को जड़ा थप्पड़

कानपुर: शहर में अक्सर ही ट्रैफिक के बेहतर संचालन को लेकर राहगीरों व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की झड़प के मामले सामने आते रहते हैं. हालांकि, बुधवार को शहर के बेकनगंज थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक को ट्रैफिक के संबंध में पुलिस द्वारा पीटने पर अचानक ही माहौल बिगड़ गया. पुलिस के व्यवहार से नाराज दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करनी शुरू कर दीं और नारेबाजी करने लगे.


किसी तरह की अनहोनी व अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस की ओर से डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. लेकिन, दूसरी ओर से मामला इतना बिगड़ गया कि शहरकाजी समेत कई अन्य विशिष्टजन भी आ गए. शहरकाजी व अन्य जनों ने पुलिस के रवैए को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. इससे पहले की स्थिति अनियंत्रित होती, डीसीपी सेंट्रल ने सभी को आश्वस्त किया कि अगर पुलिसकर्मी का दोष होगा तो निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस के पास किसी को जबरन पीटने का अधिकार नहीं है. अगर यातायात नियमों के उल्लंघन का मामला था तो पुलिस को चालान करना चाहिए था. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार के आश्वस्त करने पर शहरकाजी व अन्य जन मान गए. इसके बाद क्षेत्र में माहौल शांत हुआ.

जाम लगने के चलते उलझते कर्मी:लोगों का आरोप है किशहर के तमाम चौराहे ऐसे हैं, जहां बहुत अधिक अतिक्रमण है. बीचोबीच सड़क पर सामान फैले रहने से राहगीरों को बहुत बचकर चलना पड़ता है. वहीं, अक्सर ही जब जाम लग जाता तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी राहगीरों से ही उलझ जाते हैं. जाम खत्म कराने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर कवायद तो खूब कर रहे हैं, मगर उन्हें मनचाही सफलता नहीं मिल रही है.

डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना बेकनगंज क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक मुस्लिम युवक को पीटने का मामला सामने आया था. सभी पक्षों से बात की गई है, इस मामले की जांच कराएंगे. अगर पुलिसकर्मी दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. फिलहाल, अभी माहौल पूरी तरह से शांत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details