उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में स्मार्ट प्रोजेक्ट अब जल्द ही सौर ऊर्जा से चलेंगे: कमिश्नर

By

Published : May 9, 2023, 7:42 AM IST

कानपुर में स्मार्ट प्रोजेक्ट अब जल्द ही सौर ऊर्जा (Smart project will run from solar energy) से चलेंगे. इस बात की जानकारी कानपुर के कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: शहर में स्मार्ट सिटी (Smart projects in Kanpur) के तहत जो अहम प्रोजेक्ट्स संचालित अथवा निर्माणाधीन हैं, उनमें जल्द सोलर सिस्टम लग जाएगा. जिसके बाद प्रोजेक्ट्स में बिजली की खपत सौर ऊर्जा की मदद से पूरी होगी. खास बात यह है, कि इन सभी प्रोजेक्ट्स में एक निश्चित अवधि में बिजली के बिल के तौर पर जो राशि खर्च होगी, वह सौर ऊर्जा का उपयोग करके पूरी तरह से वापस आ जाएगी.

कानपुर में स्मार्ट प्रोजेक्ट की हकीकत परखने के लिए सोमवार को कानपुर के कमिश्नर डॉ. राजशेखर (Kanpur Commissioner Dr Rajshekhar) ने द स्पोर्ट्स हब का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यहां करीब दो माह पहले 250 केवी क्षमता का सोलर पैनल लगाया गया था. जो ठीक ढंग से संचालित हो रहा है और इससे जो बिजली मिल रही है उसका उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पालिका स्टेडियम (द स्पोर्ट्स हब) में आठ साल, नानाराव पार्क में पांच वर्ष, निर्माणाधीन कंवेंशन सेंटर में छह वर्ष व मंडलायुक्त शिविर कार्यालय में दो सालों के अंदर बिजली के बिल का पूरा पैसा एक तरह से वापस आ जाएगा.

3.32 करोड़ रुपये में खरीदे गए पैनल: मंडलायुक्त डा.राजशेखर ने बताया स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत जो प्रोजेक्ट्स संचालित हैं. उनके लिए कुल 3.32 करोड़ रुपये की लागत से 500 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर पैनल खरीदे गए हैं. इन्हें जैकसन कंपनी से लिया गया है. यह पूरी तरह ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड से प्रमाणित हैं. इनकी कुल दक्षता 20 फीसदी से अधिक है.

प्रोजेक्ट कुल क्षमता:
पालिका स्टेडियम- 250 केवी
मंडलायुक्त शिविर कार्यालय- 15 केवी
नानाराव पार्क- 35 केवी
निर्माणाधीन कंवेंशन सेंटर- 200 केवी

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के पैसों को सूद पर देता था जुगनू वालिया, पूर्व मंत्री से थी करीबी, STF के सामने उगलेगा राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details