उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हाईवे पर वाहनों से वसूली के मामले में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By

Published : Oct 12, 2022, 2:51 PM IST

कानपुर में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

etv bharat
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

कानपुर:जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कॉमर्शियल वाहनों से वसूली करने के आरोप में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. वहीं, 13 पुलिसकर्मियों को हटाया गया है. ये सभी पीआरवी में तैनात थे. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए गए हैं. बता दें कि ये कार्रवाई एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई है.

जानकारी के मुताबिक जाजमऊ में पीआरवी 412 के सिपाहियों का ट्रकों, डंपरों आदि से वसूली करते वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, एसीपी लाइन मृगांक शेखर पाठक ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच कराई. इसके बाद पीआरवी में तैनात सब इंस्पेक्टर मधुसूदन दीक्षित, हेड कांस्टेबल अनुपम यादव और सिपाही पूरन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. एसीपी ने बताया कि पीआरवी 412, 0786 और 1555 पर तैनात अन्य सभी 13 पुलिसकर्मियों को भी हटाया गया है. लगातार इन सभी की शिकायतें मिल रही थीं.

यह भी पढ़ें-कानपुर पुलिस की लापरवाही, कैदी को खिलाया स्वादिष्ट भोजन, खुद उड़ाए सिगरेट के छल्ले

ABOUT THE AUTHOR

...view details