उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई युवक की हत्या, नहीं हुई शिनाख्त

By

Published : May 30, 2019, 2:18 AM IST

पनकी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

घटना की जानकारी देते एसपी संजीव सुमन.

कानपुर: पनकी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी है. मृतक की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते एसपी संजीव सुमन.

युवक की नहीं हुई शिनाख्त

  • पनकी के इंद्रास्ट्रीयल एरिया के काशीराम पार्क में कुछ लोग टहलने गए थे.
  • इस दौरान एक युवक का खून से लथपथ शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई.
  • पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही हुई वारदात से पुलिस भी सवालों के घेरे में है.
  • मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

'एक युवक का शव पार्क में मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. अभी युवक की शिनाख्त नही हुई है. उसके सर पर भारी वस्तु से हमला और फायर आर्म इंजरी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है'.
- संजीव सुमन, एसपी पश्चिम

ABOUT THE AUTHOR

...view details