उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Heist in kanpur : नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को उतारा मौत के घाट, जेवरात और कैश लेकर फरार

By

Published : Jan 13, 2023, 11:15 AM IST

कानपुर में नकाबपोश 5 बदमाशों ने केस्को के लाइनमैन के घर डाका (Robbed Kesco lineman house) डाल दिया. बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती की हत्या कर और उसकी बहू को बांधकर घर में डाल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
ककवन थाना क्षेत्र

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल

कानपुरःककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में गुरुवार देर रात नकाबपोश 5 बदमाशों ने केस्को के लाइनमैन के घर डाका डाल दिया. बुजुर्ग दंपती का मर्डर करने के बाद उसकी बहू के हाथ-पैर बांधकर कमरे में डाल दिया. इसके बाद करीब 10 लाख के जेवरात और कैश लेकर भाग निकले. सूचना के बाद के बाद ककवन थाना पुलिस, एसीपी आलोक कुमार और डीसीपी वेस्ट समेत व कई थानों का फोर्स मौके पर जांच करने पहुंचे.

ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के रहने वाले राजकुमार बिजली विभाग में लाइनमैन हैं. राजकुमार ने बताया कि वह खेत में रखवाली के चलते गुरुवार रात खेत पर थे. घर पर पत्नी सपना, पिता छम्मी लाल (70) और मां इमरती देवी (67) थी. बुजुर्ग दंपती घर पर ही परचून की दुकान चलाते थे. देर रात 1:30 बजे नकाबपोश पांच डकैत घर पहुंचे और दुकान से समान लेने का झांसा देकर दरवाजा खुलवाया. दंपती की गला घोटकर हत्या कर दी. इसके बाद सपना के हाथ-पैर बांधकर कमरे में डाल दिया और करीब 10 लाख के जेवरात व कैश लेकर भाग निकले.

सपना किसी तरह हाथ-पैर खोलकर बाहर पहुंची और शोर मचाया, तो गांव के लोग पहुंचे और राजकुमार को जानकारी दी. इसके बाद ककवन थाना पुलिस, बिल्हौर एसीपी आलोक सिंह, एडीसीपी लाखन सिंह और डीसीपी वेस्ट विजय ढुल मौके पर जांच करने पहुंचे. वहीं, इन दिनों ककवन थाना बढ़ते अपराध को लेकर आए दिन सुर्खियों में है. अभी कुछ दिन पहले ककवन थाना क्षेत्र के मनावा के एक युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया था. घटना के हफ्तों बाद भी शव को अभी तक ककवन थाना पुलिस नहीं तलाश पायी है. हालांकि उक्त मामले कुछ लोगों को जेल जरूर भेजा गया. इसके बाद एक और शव ककवन थाना क्षेत्र की नहर में महिला का मिला था, जिसकी भी अभी शिनाख्त नही हो सकी है.

घटना स्थल पर पहुंचे डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुच जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Murder of girlfriend in mau: दो बच्चों की मां का प्रेमी से सुबह हुआ विवाद, शाम को कुल्हाड़ी से कर दी गई हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details