उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: बदमाशों ने अपहरण कर युवक से की मारपीट और लूट

By

Published : Sep 14, 2020, 10:29 AM IST

यूपी के कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में वैन से आए कुछ बदमाशों ने एक युवक को अगवा कर लिया. वैन के अंदर ही उसे जमकर पीटा और उससे लूटपाट की. पीड़ित ने बर्रा थाने में तहरीर दी है.

बदमाशों ने अपहरण कर युवक से की मारपीट और लूट.
बदमाशों ने अपहरण कर युवक से की मारपीट और लूट.

कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में वैन से आए 6 बदमाशों ने एक युवक को बर्रा के कर्रही से अगवा कर लिया था. वैन के अंदर ही उसे जमकर पीटा और उससे लूटपाट की. उसके बाद युवक को नौबस्ता थाना क्षेत्र में छोड़कर भाग निकले. जिसके बाद पीड़ित युवक ने बर्रा थाने में तहरीर दी है.

जिले के नौबस्ता में रहने वाले शिवम सोनकर को कुछ बदमाश बर्रा के कर्रही इलाके से वैन में जबरन बैठा कर ले गए थे. वहीं जानकारी करने पर पता चला है की शिवम किसी चैनल में एंकर है, रविवार रात जिले के बर्रा स्थित कर्रही रोड पर एक बेकरी के पास से वैन पर सवार 6 बदमाश शिवम को पीटकर अगवा कर ले गए. शहर से लगभग 12 किमी दूर रमईपुर में बदमाशों ने शिवम से 4000 रुपये और मोबाइल लूट लिया. नौबस्ता बंबा रोड के पास सड़क पर छोड़ कर भाग निकले.

वहीं जिले के नौबस्ता से किसी तरह शिवम अपने घर पहुंचा. जिसके बाद उसने अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई. परिजन देर रात को ही बर्रा थाने पहुंचे और थाने में तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details