उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: अलग अंदाज में नजर आईं मेयर प्रमिला, नाले में उतरकर किया निरीक्षण

By

Published : Jun 24, 2020, 1:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मेयर प्रमिला पांडेय मंगलवार को नाले का निरीक्षण करने पहुंचीं. बरसात के समय इस नाले की वजह से सड़क पर जलभराव हो जाता था.

नाले का निरीक्षण.
नाले का निरीक्षण.

कानपुर:महानगर की मेयर प्रमिला पांडेय का मंगलवार को एक अलग अंदाज देखने को मिला. वह 100 फुट लंबे नाले में खुद उतरकर निरीक्षण करने पहुंच गईं. हर बार बरसात में वीआईपी रोड पर जलभराव हो जाता था, जिसको लेकर आज महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त ने नाले में उतरकर निरीक्षण किया.

वीआईपी रोड पर बारिश के समय होने वाले जलभराव की समस्या हर साल होती है. प्री मानसून की बारिश में जब इस बार भी वीआईपी रोड झील में तब्दील हुई तो इसका हल खोजने की शुरुआत हुई है. मेयर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त की अगुवाई में अभियान चला. इस नाले की हकीकत को जानने के लिए महापौर और नगर आयुक्त खुद इसके अंदर उतर गए.

जमीन के अंदर जा रहे इस नाले में महापौर और नगर आयुक्त 50 मीटर तक पैदल चले. यहां पर बताया गया कि रात तक दोनों तरफ से नाला साफ हो जाएगा. इसके बाद कई वर्षों से बंद पड़ा नाला दिक्कत नहीं करेगा. दो दिन में काम खत्म होने की भी बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details