कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 18 लाख रुपये के लेन-देन के विवाद में बिल्डर ने पेट्रोल डालकर ठेकेदार को जला दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 4 घंटे बाद ठेकेदार की बुधवार को मौत हो गई.
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात ठेकेदार राजेंद्र प्रसाद पाल को जलाया गया था. वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक के बेटे की तहरीर पर आरोपी बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव और उसके मुंशी राघवेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.
ठेकेदार राजेंद्र पाल का आखिरी बयान
पुलिस ने ठेकेदार राजेंद्र पाल का वीडियो रिकॉर्डिंग बयान दर्ज किया. जिसमें उसने बताया कि बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव के घर वह अपने बकाए 18 लाख रुपये मांगने गया था, लेकिन बिल्डर पैसा देने को तैयार नहीं था. जिसके बाद उन्होंने दरवाजा बंद कर मुझे पीटा और राघवेंद्र तिवारी के साथ मिलकर मुझे जला दिया. गौरतलब है कि बयान के चंद घंटों बाद राजेंद्र पाल की मौत हो गई.